
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया अलर्ट रहने का निर्देश
हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के दो दिन की बारिश काे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने साेमवार काे सभी
स्कूल व काॅलेजाें में अवकाश घाेषित कर दिया और जनसुनवाई कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने को कहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि माैसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार को जनपद के सभी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी की चलते जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में सतर्क एवं अलर्ट रहें ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना हो तथा जल भराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सक। उन्होंने यह भी निर्देश दिया की भारी बारिश के कारण यदि कोई संपत्ति अथवा योजना को क्षति होती है तो उसका आकलन करते हुए तत्काल प्रस्ताव जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय उपलब्ध कराये।
मौसम विभाग के दो दिन के रेड अलर्ट एवं भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने १ सितंबर सोमवार को होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
