
देवरिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु आज सर्विलांस सेल जनपद-देवरिया को गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था ।
गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा । 156 आवेदकगणों के गुमशुदा 156 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग़ 16 लाख रूपये थी । जिन्हें बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षकने बताया कि साइबर अपराध के संबंध में वार्ता कर साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे अपराधों में शामिल होने से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है । साइबर अपराधी सोशल मीडिया, फर्जी कॉल्स, ई-मेल और ऑनलाइन ठगी जैसे विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगते हैं । उन्होंने आगंतुकों को सलाह दी कि वे अपने व्यक्तिगत जानकारी को कभी भी अनजान व्यक्तियों से साझा न करें और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें ।
उन्होंने विशेष रूप से मोबाइल ऐप्स और वेबसाइटों के जरिए होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी पर ध्यान केंद्रित करते हुए नागरिकों को सूचित किया कि वे किसी भी अनजानी लिंक या ऐप्स से दूर रहें । साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है जिस पर साइबर अपराधों के शिकार होने पर पीड़ित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित किया कि लोग साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक हों और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को या हेल्पलाइन 112 पर सूचित करें ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
