हमीरपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार काे छह घंटे के भीतर सड़क हादसाें में तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पहला हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जरिया थाना क्षेत्र स्थित इटैलियाबाजा गांव के पास हुआ। सर्विस लेन पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में बिलगांव डांडा चिकासी निवासी रवि निषाद (30) व हरदुआ चिकासी निवासी सनी (20) की मौके पर मौत हो गई। हरदुआ गांव निवासी भगत सिंह (22) व टोला रावत मझगवां निवासी अभय (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ हैं, जिसमें दो युवकों की मौत हुई है। इधर, कुरारा कस्बा निवासी उपेन्द्र कुमार (35) बाइक से अपनी पत्नी की विदाई कराने मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव जा रहा था। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कराई जा रही है।————-
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
