Uttar Pradesh

एटा : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

एटा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बिजली गिरने से एक किसान की माैत हाे गई।वहीं दूसरा व्यक्ति झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

ग्राम नगला भूपाल निवासी धनेश (50) एवं सावन्त रविवार काे घर के बाहर मड़ईया में बैठे थे। इस दाैरान बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर धनेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई और बुजुर्ग सावन्त झुलस गये। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजा। घायल काे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच की है।

————–

(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay

Most Popular

To Top