
वाराणसी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से वाराणसी सम्भाग में आयोजित सम्भागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 2025-26 में द्वितीय दिवस रविवार को कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वाराणसी में सिगरा में कस्तुरबा नगर क्षेत्र में नटराज संगीत अकादमी में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में तबला वादन और हारमोनियम पर कलाकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता में वाराणसी केंद्र की संयोजिका संगीता सिन्हा ने बताया कि वाराणसी की पारंपरिक संगीत को लेकर प्रतियोगिता में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित की गई है। इसमें नृत्य, तबला वादन, हारमोनियम पर कलाकारों ने एक साथ भी प्रस्तुति दी है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
