पौड़ी गढ़वाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 31 अगस्त को जारी पूर्वानुमान के तहत जनपद गढ़वाल हेतु (रेड अलर्ट) जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
मौसम विज्ञान वभाग, देहरादून द्वारा जारी (रेड अलर्ट) के दृष्टिगत जनपद में नदी, नालों, गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनज़र जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) व सभी समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
