CRIME

सिरसा: खुईया नेपालपुर में मकान की छत गिरने से एक की मौत

खुईयांनेपालपुर में बरसात में गिरी छत का मलबा।

सिरसा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव खुइया नेपालपुर में रविवार को मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार पप्पू राम का परिवार अलग-अलग कमरों में सोया हुआ था। एक कमरे में पप्पू राम अकेला सोया हुआ था जबकि दूसरे कमरे में परिवार के सात अन्य सदस्य सोए हुए थे। लगातार हो रही बरसात के चलते रविवार अलसुबह पप्पू राम के कमरे की छत अचानक गिर गई।

तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे पप्पू राम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद ओढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवाया और परिजनों से घटना की जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू राम के पास तीन कमरे हैं जिनमें से एक कमरा करीब 15 वर्ष पूर्व विभागीय योजना के तहत बना था तो वहीं एक कमरा जर्जर अवस्था में है और दूसरा कच्चा है।

घटना के समय पप्पू राम जर्जर अवस्था वाले कमरे में अकेला ही सोया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार पप्पू राम दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था उसकी मौत के बाद उसके घर में आर्थिक संकट छा गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पप्पू राम के परिवार की सहायता की मांग की है। गौरतलब है कि शुक्रवार को गांव रोहिड़ांवाली में भी एक मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य सदस्य घायल हो गए थे।

वहीं भारतीय किसान एकता के प्रधान लखविंद्र सिंह गांव रोहिड़ावाली में पहुंचे और शोक प्रकट किया। लखविंद्र सिंह ने सरकार से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top