
आरोप लगाकर विधानसभा छोड़कर भागी कांग्रेस, अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस
अरविंद शर्मा बोले बाढ़ को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट मोड पर, हर रोज लिया जा रहा है फीडबैक
रोहतक, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस ऐसे ऐसे तथ्य सामने लेकर आई जिसका कोई भी सिर पैर नहीं है । उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए लेकिन जब सुनाने की बारी आई तो विधानसभा को छोड़कर भाग गए । मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को मुद्दा नहीं बनने दिया और कांग्रेस पार्टी के हर सवाल का जवाब विधानसभा में दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक ले। अरविंद शर्मा रविवार को मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे थे ।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग पर कांग्रेस पार्टी आरोप प्रत्यारोप लगा रही है । इस चुनाव आयोग के अधीन हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दो बार सरकार बनाई है । अब उनके लिए चुनाव आयोग गलत हो गया कांग्रेस पार्टी सिर्फ वही आवाज उठाती है जो उनके लिए सही हो बाकी बातों में मीन मेक निकालने का काम किया जाता है । उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे विधानसभा में इतने दिन हो गए लेकिन आज तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधानसभा गढ़ी सांपला किलोई के लिए कोई भी बात नहीं उठाई है ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बरसात के हालात हैं उसे पर हरियाणा सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए नजर बनाए हुए हैं और मुख्यमंत्री हर दिन अधिकारियों से इस संबंध में फीडबैक ले रहे हैं। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2036 के ओलंपिक की मेजबानी भारत को मिलेगी और जिस तरीके से हर ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है इस तरीके से आने वाले ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी देश का झंडा लहराएंगे । वही इस दौरान एक साइक्लोथॉन यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा व जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने खुद साइकिल चलाकर इस साइक्लोन यात्रा में भाग लिया ।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
