
रांची, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बिहार में एक राजनीतिक दल के कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर के समान होता है और इस पर हमला किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
डॉ. अंसारी ने कहा कि अगर हमारे नेता राहुल गांधी केवल एक इशारा कर दें, तो हम विरोधियों को कड़ा जवाब देंगे। संगठन और कार्यकर्ताओं की गरिमा की रक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता लोकतंत्र और भाईचारे की पक्षधर है और किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी यहां स्वीकार्य नहीं होगी। मंत्री ने साफ कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर चुनौती का सामना करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
