Bihar

गढ्ढे में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,31अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के मधुरापुर मठ गोपाल गांव में रविवार को एक 6 वर्षीय बच्चे की गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार उक्त गढ्ढा घर निर्माण के लिए खोदा गया था, जिसमें डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा रौशन सहनी का बेटा करण कुमा है।स्थानीय लोगो ने बताया कि रौशन सहनी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। वहां नींव के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था लेकिन हाल में हुई बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर गया था,जिसमे खेलते समय करण का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top