Assam

बीटीसी चुनावः टिकट न मिलने पर यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोडो के ओएसडी ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा

प्रत्याशिता न मिलने पर UPPL प्रधान प्रमोद बोडो के OSD संग्रांम ब्रह्म का इस्तीफ़ा

कोकराझार (असम), 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव से पहले यूपीपीएल दल में अंदरूनी कलह दिखाई देने लगी है। पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट न मिलने के कारण यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोडो के ओएसडी संग्राम ब्रह्म ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रमोद बोडो के नेतृत्व वाले यूपीपीएल दल द्वारा दूसरे चरण की प्रत्याशियों की सूची जारी करने के तुरंत बाद ही संग्राम ब्रह्म ने अपने चिरांग द्वार ब्लॉक यूपीपीएल अध्यक्ष सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। संग्रांम ब्रह्म के समर्थकों ने यूपीपीएल का झंडा जलाकर प्रमोद बोडो के खिलाफ तीव्र विरोध दर्ज कराया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top