जम्मू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटरा में भारी बारिश और लगातार भूस्खलन के बीच, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कटरा पीयूष धोत्रा ने एशिया चौक से बालिनी ब्रिज और बालिनी ब्रिज से दर्शनी देवड़ी तक होटल और धर्मशालाओं सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को तत्काल खाली करने का आदेश दिया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
