HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दस किलो के आईईडी को किया गया निष्क्रिय

10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी

बिलासपुर/रायपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को सुरक्षाबलों ने बरामद कर समय रहते निष्क्रिय कर दिया। यह बीजापुर के गोरना और मनकेली के बीच सड़क पर प्लांट किया गया था।

बीजापुर के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार शाम जानकारी दी कि आज डीआरजी बीजापुर, थाना बीजापुर और बीडीएस जवानों की टीम संयुक्त रूप से गोरना-मनकेली मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों को सड़क किनारे इलेक्ट्रिक तार दिखाई दी। शक होने पर इलाके को तत्काल घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गई।

सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने स्टील के टिफिन बॉक्स में छिपाकर रखा गया करीब 10 किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। यह आईईडी लगभग 70 से 80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा था। बम निरोधक दस्ता की टीम ने सतर्कता पूर्वक विस्फोटक को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।

—————-

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top