नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शनिवार को अपनी फिनलैंड की समकक्ष एलीना वालटोनेन से टेलीफोन पर बातचीत की। यह चर्चा यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर तथा उसके प्रभाव पर केंद्रित रही।
डॉ. जयशंकर ने इस बातचीत की जानकारी एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि आज फिनलैंड की विदेश मंत्री एलीना वालटोनेन के साथ हमारी चर्चा यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर केंद्रित रही।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत का रुख हमेशा से विवादों के संवाद और कूटनीति के जरिए समाधान का रहा है और इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर अमेरिका भारत को यूक्रेन संघर्ष में भागीदार बताते हुए टैरिफ लगा रहा है। विदेश मंत्री की बातचीत में इसी बात की और इंगित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
