
कठुआ 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिसमें जिले के हाईवे और प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स पर अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरे स्थापित किए गए हैं। ये कैमरे न केवल वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करेंगे बल्कि यातायात नियमों के उल्लंघन और आपराधिक गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखेंगे।
इस अभियान की शुरूआत भगवान परशुराम चाैक से हुई है जहंा पहला एएनपीआर कैमरा स्थापित किया गया है। एएनपीआर कैमरे हर वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन कर डेटाबेस में स्टोर करेंगे। चेकपोस्ट और पुलिस कंट्रोल रूम को रियल-टाइम में वाहनों की जानकारी मिलेगी, जिससे चोरी की गाड़ियों या संदिग्ध वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। यह सिस्टम पुलिस को अपराधियों को पकड़ने और चोरी के वाहनों की पहचान में मदद करेगा। ये कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से युक्त हैं, जो कई उन्नत सुविधाएं प्रदान करते हैं। जिसमें ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग लेन ड्राइविंग की तुरंत पहचान, सड़क हादसों या अचानक ब्रेकिंग जैसी घटनाओं का ऑटोमेटिक डिटेक्शन, चोरी की या वांछित गाड़ियों का अलर्ट तुरंत पुलिस को भेजना, यातायात नियम तोड़ने वालों के लिए स्वचालित ई-चालान और ट्रैफिक जुर्माना आदि शामिल है। इसी प्रकार सड़क हादसों की स्थिति में ये कैमरे महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में सहायक होंगे। वाहन की एंट्री टाइमिंग और फुटेज रिकॉर्ड होने से हादसे से पहले की स्थिति का सटीक विश्लेषण किया जा सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
