देहरादून, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले में आपदा से प्रभावित 258 गांवों में से 245 में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की टीमें शेष 13 गांवों में जल्द आपूर्ति सुचारू करने में जुटी हैं।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने बताया कि दैवीय आपदा से रुद्रप्रयाग जिले में मुख्यतः चेनीगाड, जखोली तथा तपोवन क्षेत्र में बादल फटने की घटना के चलते कुल 258 गांव प्रभावित हुए थे। यूपीसीएल टीमों के निरंतर प्रयासों से इनमें से 245 गांवों की विद्युत आपूर्ति अब तक बहाल कर दी गई है। शेष 13 गांवों में जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निदेशों एवं मार्गदर्शन में इस पुनर्बहाली कार्य में जिस तत्परता से कार्य किया गया, वह यूपीसीएल की कार्यकुशलता और सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके अतिरिक्त बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक में भी भीषण आपदा के कारण 11 केवी लाइन बाधित हुई, जिससे लगभग 50 गांव और करीब 3000 उपभोक्ता प्रभावित हुए। यहां की भौगोलिक परिस्थितियाँ अत्यंत जटिल हैं, ऐसी परिस्थितियों में यूपीसीएल के क्षेत्रीय दलों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और 45 गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में शेष 5 गांवों में कार्य तीव्र गति से जारी है और जल्सद शेष गांवों में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः सामान्य कर दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
