
इंदौर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा मोटर यातायात श्रमिक अधिनियम अंतर्गत शनिवार को मूसाखेडी में हंस ट्रेवल्स में कार्यरत मोटर यातायात श्रमिकों के लिये नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रमिकों के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच की व्यवस्था की गई। लगभग 100 से अधिक श्रमिकों द्वारा अपना नेत्र परीक्षण कराया गया। श्रमिकों को उचित परामर्श भी दिया गया तथा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं अधिनियमों के प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में ई-श्रम कार्ड त्वरित बनाये गये।
सहायक श्रमायुक्त मेघना भट्ट ने बताया गया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों के साथ-साथ गिंग/प्लेटफार्म श्रमिकों सहित सभी श्रेणियों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के प्रभावी वितरण के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय डेटा बेस ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। जिसकी जागरूकता शिविर के अंतर्गत् श्रम निरीक्षक दलों द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गिंग प्लेट फार्म श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड / संबल पंजीयन बनाये जाने हेतु जानकारी प्रदाय की गई । जिनमें से ज़ेप्टो, बड़ी भमोरी इंदौर, ब्लू डार्ट योजना क्रमांक 54 इंदौर, नियो गो, मैकेनिक नगर, इंदौर में ई-श्रम पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई । साथ ही श्रमिकों के ई -श्रम कार्ड बनाकर दिये गये।
शिविर में विशेष रूप से मोटर परिवहन श्रमिक अधिनियम, 1961 (मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स एक्ट 1961) के अंतर्गत श्रमिकों को प्रदत्त सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (हेल्थ & सेफ्टी) प्रावधान, कार्य के घंटे एवं विश्राम, अवकाश (ऑवर्स ऑफ़ वर्क & रेस्ट इंटरवल्स), वार्षिक अवकाश (एनुअल लीव विथ वेजेस), कल्याण सुविधाएँ जैसे कैंटीन, प्राथमिक चिकित्सा एवं आराम कक्ष के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई।
बताया गया कि अधिनियम के अनुसार मोटर यातायात श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं कल्याण नियोक्ता की जिम्मेदारी है। श्रम विभाग समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जागरूकता कार्यक्रम एवं निरीक्षण के माध्यम से श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। शिविर में बड़ी संख्या में मोटर यातायात श्रमिकों ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण कराया और विभागीय योजनाओं तथा मोटर परिवहन श्रमिक अधिनियम, 1961 की जानकारी प्राप्त की।
(Udaipur Kiran) तोमर
