Uttrakhand

रेस्क्यू करने गए वन कर्मी किंग कोबरा का अटैक

रेस्क्यू करती टीम।

देहरादून, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाऊवाला गांव में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर की चार दीवारी पर झाड़ियों में किंग कोबरा छिपा मिला। ग्रामीणों ने जब इस असाधारण सांप को देखा तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम एक सदस् पयर भी किंग कोबरा ने हमला कर दिया

झाझरा रेंज के भाऊवाला गांव के एक घर में मौजूद लोग रोज़ की तरह अपने काम में व्यस्त थे, तभी उनकी नज़र चारदीवारी पर झाड़ियों में लिपटे एक लंबे-चौड़े किंग कोबरा पर पड़ी। देखते ही देखते गांव में दहशत फैल गई और आनन-फानन में कुछ लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। इस दौरान लोग सांप से सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घनी झाड़ियों के बीच छिपकर बैठे किंग कोबरा का रेस्क्यू आसान नहीं था। किंग कोबरा बार-बार फन उठाकर हमला कर रहा था, वन विभाग की टीम ने जैसे ही झाड़ियां से किंग कोबरा को निकालने के कोशिश की किंग कोबरा ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि उस हमले से वन कर्मी बच गया वरना एक बड़ी अनहोनी हो जाती। रेस्क्यू टीम ने सीमित संसाधनों के साथ ही बामुश्किल इस किंग कोबरा का रेस्क्यू किया और सुरक्षित पकड़कर जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top