
हाथरस, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एसडीएम सदर ने रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए तहसील सदर के संग्रह अनुसेवक को निलंबित कर दिया है। वह नायब तहसीलदार के ड्राइवर के पद पर तैनात था।
एसडीएम ने शनिवार काे बताया कि यह पूरा मामला चंदपा काेतवाली क्षेत्र स्थित पैकवाडा का है। यहां के रहने वाला कुलदीप कुमार ने आरोप लगाए कि क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने एक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवा रखा है। उसने इस मामले की एक साल पहले तहसील दिवस में शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगाई। उन्होंने अवैध कब्जे को हटाने की मांग की।
कुलदीप का आरोप है कि नायब तहसीलदार के चालक देवेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस पूरे काम में दस हजार रुपए लगेंगे। चालक ने उससे पांच हजार रुपये ले लिए। अब इस मामले का वीडियाे वायरल हुआ हैं, हालांकि यह वीडियाे पुराना था।
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सदर ने कार्रवाई की और मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
