HimachalPradesh

मुख्य पाइपलाइन टूटने से मैक्लोडगंज और धर्मशाला में पानी की आपूर्ति ठप

टूटी पेयजल लाइन।

धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण मुख्य पेयजल पाइपलाइन के टूट जाने से धर्मशाला और मैक्लोडगंज में शुक्रवार रात से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है। भारी बारिश के कारण नड्डी स्थित जल शोधन संयंत्र से शहर तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पाइपलाइन भूमि धंसने से क्षतिग्रस्त हो गई है। जल शक्ति विभाग के अनुसार मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। लेकिन लगातार बारिश के कारण बहाली कार्य में बाधा आ रही है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। बारिश के कारण शहर की चार प्रमुख जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। गज्ज खड्ड योजना पिछले एक माह से बंद है। अब नड्डी-भटेहड़ और भागसूनाग योजनाएं भी बंद हो गई हैं।

प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाने को मजबूर काला पुल, रामनगर, शाम नगर और कोतवाली बाजार में जल संकट गहरा गया है। स्थानीय निवासी बोरवेल और प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं। पूर्व महापौर देविंदर जग्गी और पार्षद ओंकार नेहरिया ने प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकरों की मांग की है।

उधर प्रशासन का कहना है कि बारिश रुकते ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की मरम्मत तेज की जाएगी। जल्द ही स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top