CRIME

हथियार का भय दिखाकर राहगीरों के लूट के प्रयास को किया विफल,राहगीरों ने खदेड़ा तो पुलिस ने धर दबोचा

अररिया फोटो:सदर एसडीपीओ पीसी करते

अररिया 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के कजलेटा गांव में राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश करने वाले अपराधी को राहगीरों से लूटपाट करने के ख्याल से पहुंचे कजलेटा वार्ड संख्या आठ के रहने वाले 28 वर्षीय मो.तौहीद पिता स्व.मो.कासिम को राहगीरों ने खदेड़ दिया।

राहगीरों ने मामले की जानकारी रात को साढ़े 11 बजे के करीब जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया।जिसके बाद एसपी अंजनी कुमार ने जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने ग्रामीणों से बदमाश के बारे में जानकारी हासिल की।उसके बाद कजलेटा वार्ड संख्या 8 स्थित मो.तौहीद के घर पुलिस पहुंची तो तौहीद पुलिस को देखकर भागने लगा।जिसे पुलिस ने खदेडकर पकड़ा।

भागने का कारण संतोषप्रद नहीं बताने पर पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली तो घर से दक्षिण पूरब दिशा में लकड़ी के दरवाजे के पीछे काला रंग के प्लास्टिक में एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया।मामले को लेकर जोकीहाट थाना में कांड संख्या 295/25 दिनांक 30.08.2025 धारा 25(1-बी)ए,26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने शनिवार शाम प्रेस वार्ता में दी।छापामारी दल में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,सब इंस्पेक्टर इम्तियाज खान,दीपनारायण यादव,एएसआई विनय कुमार साहनी के साथ रिजर्व पुलिस गार्ड के सिपाही मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top