Uttar Pradesh

सड़क हादसे में डीसीएम चालक की माैत, जीएसटी टीम कर रही था पीछा

हादसे का शिकार

दुर्घटना में जीएसटी टीम में शामिल अधिकारी समेत तीन घायल

रायबरेली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लोहे से लदी एक डीसीएम का पीछा कर रही जीएसटी टीम की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि टीम के एक अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिल एरिया थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जीएसटी विभाग की टीम लखनऊ राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने लोहा लाद कर जा रही एक डीसीएम काे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन काे राेकने की बाजए तेज भगाने लगा। टीम ने वाहन का पीछा किया। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिल एरिया के कल्लू का पुरवा में टीम ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी आगे चल रहे डीसीएम से जा भिड़ा। इस दाैरान डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया और हादसे में उसके चालक वीरेंद्र निवासी कुर्री थाना बछरावां जनपद रायबरेली की मौत हो गई। वहीं, जीएसटी विभाग की कामर्शियल टैक्स अफसर आकांक्षा सिंह, दीवान प्रदीप कुमार व चालक संदीप कुमार घायल हो गए। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी काे घर भेज दिया गया। ————–

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top