CRIME

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गौतम बुद्धनगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाैतम बुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर 24 पुलिस की शनिवार दोपहर को एक बदमाश से मुठभेड़ हाे गई। पुलिस की गाेली से घायल बदमाश काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस सेक्टर, सेक्टर 54 के एलिवेटेड रोड के पास शनिवार को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक काे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गाेली चलायी जाे बदमाश के पैर में जा लगी।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान दिल्ली के न्यू सीलमपुर निवासी बादल के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में लूटपाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top