Uttar Pradesh

यह पुस्तक और डॉक्यूमेंट्री महाकुम्भ के अमिट प्रयास की गवाही : महाप्रबंधक

विमोचन करते महाप्रबंधक

-महाकुम्भ : “अमृत पथ गामिनी” हिन्दी ई-पुस्तक व विशेष डॉक्यूमेंट्री का हुआ विमोचन

प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुम्भ में रेलवे की ऐतिहासिक भूमिका को शब्द और चित्रों में समेटते हुए शनिवार काे उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ई-कॉफी टेबल पुस्तक “अमृत पथ गामिनी” के हिन्दी संस्करण और महाकुम्भ पर बनी विशेष डॉक्यूमेंट्री का औपचारिक विमोचन महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने कहा कि महाकुम्भ 2025 हमारे लिए केवल संचालन की चुनौती नहीं था, बल्कि यह हमारी पूरी टीम के साहस, समन्वय और सेवा भावना की परीक्षा थी। यह पुस्तक और डॉक्यूमेंट्री उसी अमिट प्रयास की गवाही हैं। उन्होंने इस परियोजना को वास्तविकता में बदलने के लिए जनसम्पर्क विभाग के प्रयासों की सराहना की।

यह हिन्दी ई-पुस्तक महाकुम्भ 2025 में रेलवे की ओर से किए गए कार्यों का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करती है। स्टेशनों के उन्नयन से लेकर भीड़ प्रबंधन तक, हजारों विशेष ट्रेनों के संचालन से लेकर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा तक। पुस्तक में रेलकर्मियों के अथक परिश्रम और समर्पण को अध्यायवार विस्तार से दर्शाया गया है। पुस्तक के प्रत्येक अध्याय में न केवल परिचालन और तकनीकी पहलू शामिल हैं, बल्कि उन प्रयासों को भी दर्ज किया गया है जिनसे करोड़ों श्रद्धालुओं की यात्रा सहज और सुरक्षित बनी।

प्रदर्शित डॉक्यूमेंट्री महाकुम्भ के विशाल आयोजन में रेलवे के प्रयासों की जीवंत झलक पेश करती है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह भारतीय रेलवे, विशेषकर उत्तर मध्य रेलवे ने, सेवा और समर्पण की भावना के साथ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम को सफल बनाने में दिन-रात योगदान दिया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जे.एस. लाकरा, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top