
धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बरसात से प्रभावित क्षेत्रों केटलू, कैंटनाला तथा धारकण्डी के खरीडी का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
केटलू में भारी वर्षा से गज खड्ड का पानी सड़क पर आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है जिसके लिए लोगों ने अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराया। इस पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर डंगा निर्माण का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से अवैध खनन पर नजर रखने और सूचना देने का आह्वान किया।
धारकण्डी के खरीडी में उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए। यहां सड़क धंसने से जीवन कुमार के घर, दुकान और गौशाला को नुकसान हुआ है। विधायक ने खरीडी-छतरेल सड़क की मरम्मत हेतु निरीक्षण और आवश्यक कदम उठाने के आदेश भी दिए।
पूर्व सैनिक लीग ने आपदा राहत कोष में दिया 1.51 लाख का योगदान
इससे पूर्व रैत कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सैनिक लीग शाहपुर ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 1,51,000 रुपए का चेक विधायक को भेंट किया। केवल पठानिया ने पूर्व सैनिक लीग को कंप्यूटर खरीदने हेतु 51 हजार का चेक प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
