Jammu & Kashmir

250 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सेवा भारती ने भेजी राहत सामग्री, एसएसपी और प्रांत सह कार्यवाह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Seva Bharti sent relief material for 250 flood affected families,

कठुआ 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में हाल ही में हुई भारी बारिश से बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सेवा भारती द्वारा राहत सामग्री वितरण अभियान जारी है। जिसमें जिले के विभिन्न-विभिन्न हिस्सों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भेजी जा रही है। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ ने आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह सुरेंद्र जी की उपस्थिति में राहत सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह सुरेंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 250 से अधिक प्रभावित परिवारों को खाने-पीने का सामान वितरित करने के लिए राहत सामग्री से भरी गाड़ी को जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर और बसोहली के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों ने इसे मानवता की सेवा और आपसी भाईचारे की मिसाल करार दिया। सेवा भारती के सदस्यों ने बताया कि यह राहत कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि प्रभावित परिवारों को समय-समय पर आवश्यक सहायता मिलती रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top