
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में 31 अगस्त दिन रविवार को अपराह्न दो बजे से सायं छह बजे तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने शनिवार को इसकी विस्तृत जानकारी दी।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि श्री राधा अष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस पावन अवसर पर श्री राधा-कृष्ण की अलौकिक श्रृंगार, श्री राधा-कृष्ण को झूला में झुलाना, दुर्गा जागरण मंडली एवं ट्रस्ट के कई भजन गायको द्वारा संगीतमय भजन- जागरण का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा महाप्रसाद में केसरिया खीर, चूरमा, मालपुआ, रबड़ी, फल एवं कई व्यंजनों का विशेष भोग, सामूहिक पूजा- अर्चना और महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में श्री राधा अष्टमी के कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
