जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । यात्रियों की लगातार आ रही पूछताछों पर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कटरा–श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (22401/02/03/04) की सेवाएँ पूरी तरह सामान्य चल रही हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेनें नियमित रूप से कटरा और श्रीनगर के बीच संचालित हो रही हैं और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा।
इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि भूस्खलन या बादल फटने से अन्यत्र फंसे यात्री इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं और कटरा से श्रीनगर या श्रीनगर से कटरा की यात्रा सुरक्षित रूप से कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
