Haryana

गुरुग्राम में तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से युवती की मौत, चालक फरार

गुरुग्राम, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । तावडू-बिलासपुर रोड पर शनिवार को पैदल जा रही युवती को तेज गति से आ रही हाइड्रा ने टक्कर मार दी। हाइड्रा की टक्कर लगने से युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान अनीता के रूप में हुई है। अनीता जाटका सिसाना गांव की रहने वाली थी।

पुलिस सूत्राें के अनुसार अनीता, किसी काम से बिलासपुर गांव के पास तावडू-बिलासपुर रोड पर पैदल जा रही थी। तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अनीता को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा के बाद हाइड्रा का चालक मौके से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल अनीता ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना गंभीर था कि अनीता को तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी, लेकिन समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और अनीता की जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनीता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुग्राम पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top