Haryana

फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर की मां पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल, आराेपित फरार

फरीदाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पर्वतीय कालोनी चौक में एक युवक ने अपनी लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर की मां पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सारण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चाचा चौक पर रहने वाली महिला निशा ने पर्वतीय कालोनी चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी नूरी मकेश नामक युवक के साथ पिछले कई सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। दोनों की एक बेटी भी है। कुछ दिन तक दोनों किराए के मकान में रहते थे। लेकिन पिछले एक महीने से दोनों उनके पास ऊपर वाले कमरे में रह रहे थे । आरोप है कि मुकेश आए दिन नूरी से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता था। उसको पीटता भी था। वह बच्ची को अपने घर ऊंचा गांव ले जाना चाहता था। शुक्रवार को भी महेश रात को दस बजे अपने दो साथियों के साथ आया और बच्ची को ले जाने लगा। जब नूरी ने आरोपी को रोका तो उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने के लिए नूरी की मां निशा आ गई। उसने मुकेश का हाथ पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपित ने चाकू निकालकर निशा के पेट में घोंप दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सारण थाना पुलिस इंचार्ज समेर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top