जम्मू,, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण इस समय एकमात्र वैकल्पिक कड़ी बने मुगल रोड का आज उपायुक्त पुंछ ने विस्तृत निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग , बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सड़क की समग्र स्थिति की समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए ट्रैफिक दबाव को देखते हुए जाम रोकने और यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए ठोस रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है।
उपायुक्त ने सड़क किनारे खनन स्थलों का भी निरीक्षण किया और अवैध रूप से निकाली जा रही रेत व बजरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने और खनन कानूनों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सब-डिवीजन में सड़क प्रबंधन, ट्रैफिक नियमन और अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और सिविल प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता दोहराई ताकि आम लोगों की आवाजाही निर्बाध और सुरक्षित बनी रहे।
यह दौरा प्रशासन की इस प्रतिबद्धता को दोहराता है कि मुगल रोड को एक भरोसेमंद वैकल्पिक संपर्क मार्ग बनाए रखा जाएगा और साथ ही क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
