Jammu & Kashmir

भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में हुई जान-माल की हानि पर उपराज्यपाल ने किया गहरा दुख व्यक्त

श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर हुई भूस्खलन की घटना के कारणों की जाँच के लिए एक उच्च-स्तरीय तीन-सदस्यीय समिति गठित

जम्मू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को रियासी और रामबन जिलों में आज हुए भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इन घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया।

एक्स पर एक पोस्ट में एलजी ने कहा कि वह स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि रियासी में भूस्खलन और रामबन में बादल फटने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति लापता है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top