Haryana

रेवाड़ी में सफाई अभियान जोरों पर, उपायुक्त ने खुद सड़क पर लगाई झाड़ू

सफाई अभियान में जुटे हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सफाई अभियान के तहत शनिवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा सहित जिले के अन्य अधिकारीयों ने खुद झाड़ू उठाकर सड़क की सफाई की। इस अभियान की शुरुआत लघु सचिवालय से की गई।

उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत रोजाना प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था प्रबंधन की मॉनिटरिंग की जाएगी। जहां कहीं भी अस्वच्छता का माहौल है उसे तत्परता से स्वच्छता में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कूड़े करकट के ढेर, सीएंडडी वेस्ट, नालों की सफाई व्यवस्था और मुख्य सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाने सहित संबंधित विभागीय सड़कों के गड्ढे भरने के साथ ही शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में उठाए गए हर कदम की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले ग्रीन-यलो चेतावनी नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले आमजन को सचेत किया जाए कि वे नियमों की पालना करते हुए स्वच्छता अपनाएं और न मानने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि रेवाड़ी शहर में सफाई के हालात जानने के लिए उपायुक्त अभिषेक मीणा गत दिनों करीब पांच किलोमीटर तक मुख्य बाजारों में पैदल घूमे थे। अभिषेक मीणा ने कैंप कार्यालय से सेक्टर एक पार्क, ब्रास मार्केट, अनाज मंडी सड़क से होते हुए अग्रसेन चौक तक डीएमसी ब्रह्मप्रकाश और नगर परिषद ईओ सुशील कुमार के साथ पैदल चलते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन सहित अन्य पहलुओं का जायजा लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top