Madhya Pradesh

सतना से गायब युवती मिली डुमना एयर पोर्ट में, शाहनवाज के साथ दिल्ली जाने की थी तैयारी

सतना से गायब युवती मिली डुमना एयर पोर्ट में, शाहनवाज के साथ दिल्ली जाने की थी तैयारी

जबलपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सतना के कोतवाली थाना क्षेत्र से गायब हुई युवती जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर ट्रेस हुई, जिसे खमरिया थाना की मदद से पुलिस ने एयर पोर्ट से दस्तयाब कर लिया। वह युवती किसी शाहनवाज कुरैशी नामक व्यक्ति के साथ पाई गई। पुलिस ने इनको उसे समय पकड़ा जब दोनों दिल्ली जाने की तैयारी में थे। शाहनवाज कुरैशी युवती को कार से लेकर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। दोनों सतना निवासी हैं शाहनवाज दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और युवती से उसकी पहचान कुछ साल पहले हुई थी।

सतना पुलिस ने शुक्रवार को युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की,तो पता चला कि वह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर है। तुरंत खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने जब उनसे पहचान हेतु कागजात मांगे जिसमें आधार कार्ड की जांच में पता चला की युवती सतना की निवासी है और वहां उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती और युवक को सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि शाहनवाज ने उसे जबरन दिल्ली ले जाने की कोशिश की। सतना कोतवाली पुलिस ने शाहनवाज कुरैशी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top