Sports

16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप मप्र के सूरज कुमार का शानदार प्रदर्शन

16वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप पदक विजेता मप्र के सूरज कुमार

– 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया

भोपाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर स्थित शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में 16 से 30 अगस्त तक आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में शुक्रवार को मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के होनहार खिलाड़ी सूरज कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर व्यक्तिगत एवं टीम, दोनों ही वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (जूनियर वर्ग) में उत्कृष्ट निशानेबाजी करते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही टीम स्पर्धा में भी अहम योगदान देकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

मप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सूरज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “सूरज कुमार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार 02 स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि मध्य प्रदेश की खेल प्रतिभाओं की क्षमता और मेहनत का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि सूरज आगे भी अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का तिरंगा ऊंचा फहराते रहेंगे।” खेल संचालक, राकेश गुप्ता ने भी सूरज कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सूरज की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

गौरतलब है कि कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में एशिया के 27 देशों के 748 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 120 से अधिक इवेंट्स (पुरुष एवं महिला वर्ग) आयोजित किए जा रहे हैं। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 17 पदक अपने नाम किए। इनमें 12 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत का अब तक का प्रदर्शन ऐतिहासिक माना जा रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में पदक तालिका में भारत और भी आगे बढ़ेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top