Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्रामीणों ने की हाई स्कूल की मांग, मिला आश्वासन

औढ़ेरा में बच्चों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष
विकलांग सुरेश सिंह काे बैसाखी प्रदान करती जिला पंचायत अध्यक्ष
ग्राम पंचायत औढ़ेरा में बैठक के बाद

अनूपपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत औढ़ेरा, अकुआं एवं बडहर के दौरे के दौरान पंचायत भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में 4 मिडिल स्कूल हैं, लेकिन हायर सेकेण्ड्री स्कूल सकरा 12 किमी दूर होने से कई छात्र-छात्राएं आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल किरर को हाई स्कूल में उन्नयन करने की मांग रखी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम सभा में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का आश्वासन दिया।

अंकुआ गांव उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों से मुलाकात की तथा विकलांग सुरेश सिंह नायक और गंगा सिंह को बैसाखी भेंट की। इस दौरान शिक्षक श्याम लाल हरिजन से गणवेश, छात्रवृत्ति और पुस्तक वितरण की जानकारी भी ली गई। ग्राम बड़हर के ग्रामीण रामकिशोर यादव ने भूमि नामांतरण में देरी की शिकायत की, जिस पर अध्यक्ष ने मौके पर ही पटवारी से 5 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि औढ़ेरा के खसरा नंबर 141 की 25 एकड़ भूमि का राजस्व विभाग द्वारा गलत तरीके से तर्जुमा कर दिया गया है।

मनरेगा से स्वीकृत 14 लाख की लागत का आमील नाला पुल आज भी निर्माणाधीन है, क्योंकि चट्टान तोड़ने के लिए मशीन वन भूमि में प्रवेश नहीं कर पा रही है। इस पर अध्यक्ष ने कलेक्टर से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, नल-जल योजना बंद होने और गर्मी में हैंडपंप सूखने की समस्या पर भी उन्होंने गंभीरता जताई। आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर कन्हैया पटेल ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत में 125 परिवारों में से 79 परिवार स्व-सहायता समूहों से जुड़े हैं। यहां 700 समूह पंजीकृत हैं, जिनमें से लगभग 600 को बैंक लोन मिल चुका है। बैठक में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, डी.एस. राव, पटवारी संजीव कुमार, शिक्षक श्यामलाल पनिका, रोजगार सहायक राजू नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्वास्थ्य और पीएचई विभाग के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top