Madhya Pradesh

राजगढ़ः वृक्ष हमारे जीवन की आवश्यकताओं के आधार है-राज्यमंत्री पंवार

जीवन की आवश्यकताओं के आधार है-राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । वृक्ष हमारे जीवन की आवश्यकताओं के आधार है, यह हमें आक्सीजन, फल, छाया, जल संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन प्रदान करते है। जिन स्थानों पर पेड़ों का घनत्व अधिक है, वहां अच्छी वर्षा होती है। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने शुक्रवार को ग्राम बड़ोदियाजागीर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान कही।

राज्यमंत्री पंवार ने बड़ोदिया जागीर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्वि की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर शुरु किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि मां जैसे हमें जीवन देती है, उसी प्रकार वृक्ष भी जीवन का आधार है, जब हम एक पेड़ मां के नाम लगाते है तो यह केवल पर्यावरण ही नही बचाता, बल्कि हमारे जीवन और संस्कृति की रक्षा भी करता है साथ ही यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य रोपें और उसकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करें। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को पौधारोपण का संकल्प दिलाया। इस मौके पर कल्याणसिंह गुर्जर, रामेश्वर दांगी, महेश वर्मा, उमरावसिंह लववंशी, सरपंच जयराम कुशवाह सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top