Uttar Pradesh

यूपी में बढ़ रहा अपराध, फेल हो चुकी है सरकार: फुजैल हाशमी

मीडिया से वार्ता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज अध्यक्ष फुजैल हाशमी एवं अन्य पदाधिकारियों का छाया चित्र

प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने शुक्रवार को मीडिया से वार्ता करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। कहा कि उप्र में योगी सरकार फेल हो चुकी है। बीते 7 जुलाई से अब तक कई आपराधिक वारदातें हो चुकी है। पुलिस के अधिकारी अपराध पर काबू नहीं कर पा रहें है।

उन्होंने कहा कि पुलिस का खौफ किस तरह से लोगों के बीच खत्म हो गया है। उदाहरण देते हुए कहा कि फाफमऊ कर्जन पुल पर छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। पुलिस और डबल इंजन की सरकार के विधायक, मंत्रीगण व नेता जिस तरह से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नेता से मांग करते है कि लापरवाह पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करें या उनको जिम्मेदार पदों से मुक्त करें। यहीं नहीं ऐसे थानेदारों की जांच कराई जाए, जिनकी सरकार महकमे के साथ—साथ निरंकुश होकर अपराधियों के साथ मिलकर अंजाम देते है।

फुजैल हाशमी ने कहा कि सरकार अपराधी पर काबू पाए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन के लिए सड़कों पर उतारने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी जमुनापार जिलाध्यक्ष अशोक सिंह पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर वार्ष्णेय, प्रतापगढ़ प्रभारी हरिकेश त्रिपाठी, सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top