Uttar Pradesh

नगर निगम गोबर से बनाएगा प्राकृतिक पेंट, 50 लाख की लागत से लगेगा प्लांट

नगर आयुक्त

गाजियाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद नगर निगम गोवंश के गोबर से पेंट का उत्पादन करेगा। इसका पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत सितम्बर माह में नंदग्राम स्थित नंदी पार्क में लगेगा। ।10 दिन के भीतर कार्यवाही पूर्ण करते हुए गोबर से बनाने वाली मशीनों को नंदग्राम नंदी पार्क में स्थापित कराया जाएगाl

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शुक्रवार को बताया कि गाजियाबाद नगर निगम ब्लूमबर्ग फिलैन्थ्रैपिज़ मेयर्स चेलेंज 2025 के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोवंश के गोबर से पेंट बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। जिसको विश्व स्तर पर प्रशंसा मिली है। सितम्बर माह में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर प्रारम्भ किया जाएगा।। जिससे निगम को आय भी प्राप्त होगी। पर्यावरण को भी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि गोबर से बने हुए पेंट के इस्तेमाल से टेंपरेचर में भी कमी आती है जिससे पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। दुर्गंध रहित तथा केमिकल रहित पेट तैयार किया जाएगा जिसमें 50 प्रतिशत गोबर तथा 50 प्रतिशत पानी में अन्य पदार्थ के माध्यम से पेंट बनाया जाएगा। प्रतिदिन 2 से 5 क्विंटल की खपत होगी। जिससे 1000 से 2000 लीटर पेंट तैयार होगा, गोबर की समस्या से शहर वासियों को भी निजात मिलेगी l

नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट पर 15 से 17 मशीनों को लगाया जाएगा जो की हाई स्पीड डिस्पेंसर होगी। डिस्टेंपर तथा इमलशन पेंट बनाया जाएगा। ब्लूमबर पायलट प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए प्राप्त 50 लाख की धनराशि से प्रोजेक्ट को मजबूत बनाया जाएगा, जिसके क्रम में सफल होने के उपरांत अन्य लाभ भी निगम को प्राप्त होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top