HEADLINES

सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर बिलासपुर आएंगे

सरसंघचालक मोहन भागवत

रायपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे वरिष्ठ स्वयंसेवक काशीनाथ गोरे की स्मृति में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मोहन भागवत दोपहर 3:55 बजे ट्रेन से बिलासपुर पहुंचेंगे। शाम 6:30 बजे उनका मुख्य कार्यक्रम सिम्स में होगा, जहां पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रांत संघचालक और विभाग संघचालक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के उपरांत भागवत संघ कार्यालय में विश्राम करेंगे। इसके बाद रविवार सुबह वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेस से रवाना हो जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top