
मिहिजाम, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जेजेएस डिग्री कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ग्लोबल रिसर्च विषय पर शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि फुरकान अंसारी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की धड़कन है और यदि भारत इस क्षेत्र में गंभीर शोध करेगा तो वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर होगा। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि एआई को शिक्षा, स्वास्थ्य और अनुसंधान से जोड़कर समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना होगा। झारखंड से भी दुनिया को नई दिशा देने वाले शोध सामने आने चाहिए।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने एआई के नवीनतम शोध, उसके सामाजिक प्रभाव और तकनीकी प्रगति पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। कॉलेज परिवार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह संगोष्ठी मिहिजाम को शिक्षा और शोध की दुनिया में नई पहचान दिलाएगी। कार्यक्रम देश-विदेश से आए शोधार्थी, प्रोफेसर और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं समेत अन्य लोग मौजदू थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
