Jharkhand

आपसी विवाद में दोस्त ने की दोस्त की चाकू मारकर हत्या

घटनास्‍थल पर मौजूद लोग
मृतक की फाइल फोटो

बोकारो, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिटी थाना क्षेत्र के एलएच कॉलोनी में शुक्रवार को एक आपसी विवाद में दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रवि कुमार, निवासी बीएसएल के एलएच कॉलोनी के रूप में हुई है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, रवि कुमार और उसके दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। बहस के दौरान आरोपी अमन झा ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद अमन और उसके साथियों ने घायल रवि को घटनास्थल पर छोड़ के फरार हो गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों रवि को पहले कृष्णा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इसके बाद उसके बाद रवि को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने अमन को धर दबोचा।

मृतक के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने बताया कि रवि और अमन पहले से दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर पहले से मनमुटाव चल रहा था। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पुष्टि की किया कि घटना का कारण मोबाइल को लेकर विवाद था, जिसमें एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है और हिरासत में ले लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।

बताया गया है कि रवि दो भाइयों में छोटा था और उसके पिता की मौत वर्ष 2017 में ही हो चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top