Uttar Pradesh

मन की बात के 125वे संस्करण को पीएम मोदी सीधे महोबा से लाइव सम्बोधन करेंगे : अनूप अवस्थी

मन की बात कार्यक्रम का प्रतीकात्मक छयाचित्र

कानपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । इस बार मन की बात का आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह 125वां संस्करण है। प्रधानमंत्री मोदी सीधे महोबा जनपद से लाइव सम्बोधन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, विधान परिषद सदस्य एवं मन की बात के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर पाठक तथा क्षेत्रीय संयोजक श्री अनूप अवस्थी स्वयं महोबा में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक अनूप अवस्थी ने दी।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी 17 जिलों में 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण को ऐतिहासिक स्वरूप में सुना जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने आवंटित बूथों पर पहुंचकर मन की बात को आम जनमानस के साथ सुनेंगे।

अनूप अवस्थी ने बताया कि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल बांदा जिले के ऐतिहासिक कालिंजर किले में मन की बात सुनेंगे और वहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता की उपस्थिति रहेगी। क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक एवं समस्त जनप्रतिनिधियों को आवंटित बूथों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर बूथ समिति एवं आम नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री का संदेश सुनना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि क्षेत्र में निवास करने वाले राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस बार मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचे और संगठनात्मक मजबूती के साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top