
रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल पीपी कंपाउंड में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
कार्यक्रम कक्षा तीन से पांचवीं तक के छात्रों की ओर से विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी के जरिए मौजूद अभिभावक और शिक्षकों को अपने मॉडल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पृथ्वी की संरचना, मानव शरीर के अंगों के संरचना और संचार के माध्यमों के बारे में मॉडल प्रस्तुत कर जानकारी लोगों को दी गई। छात्रों की ओर से बनाए गए मॉडल से मौजूद लोगों को जागरूक किया गया। छात्रों ने यह मॉडल खुद से तैयार किया था। वहीं मौजूद अभिभावक और शिक्षकों ने छात्रों की ओर से बनाए गए मॉडल की सराहना की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
