Sports

क्रिप्टन में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ

खिलाड़ी

मुरादाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड स्थित क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार शाम को फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीईएफआई) के तत्वावधान में दो दिवसीय इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद क्षेत्र के लगभग 34 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता खेल महोत्सव के अंतर्गत करवाई गयी, जो की मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाये जाने का एक प्रयास रहा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीआरएम परितोष गौतम व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सीबी जदली ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी खेल कोच रिम्पी सिंह, मनी शर्मा, मनोज कुमार, बरखा विल्सन, तृप्ति रस्तोगी, पारुल घोष, चांदनी कालरा, अकरम और शिवा शाक्या ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

शतरंज प्रतियोगिता का परिणाम :

अंडर-11 (बालक वर्ग) में इस्माइल नदीम (गोविंदनाथ स्कूल) को गोल्ड, वाषा तिवारी (सी एल गुप्ता स्कूल), को सिल्वर, कृतिका कश्यप (सी एल गुप्ता स्कूल) को ब्रोंज मेडल (कांस्य पदक) मिला। अंडर-15 (बालक वर्ग) में प्रियांशु यादव (क्रिप्टन पब्लिक स्कूल) को गोल्ड, अंश तिवारी (क्रिप्टन पब्लिक स्कूल) को सिल्वर, चिराग चौहान (क्रिप्टन पब्लिक स्कूल) को ब्रोंज मेडल, अंडर-15 (बालिका वर्ग) में नेहा (भारत इंटरनेशनल स्कूल, बिलारी) को गोल्ड, राधिका शर्मा (भारत इंटरनेशनल स्कूल, बिलारी) को सिल्वर, सोनम गुप्ता (भारत इंटरनेशनल स्कूल, बिलारी)को ब्रोंज मेडल, अंडर-19 (बालक वर्ग) में भुवन (भारत इंटरनेशनल स्कूल, बिलारी) को गोल्ड, हिमांशु (भारत इंटरनेशनल स्कूल, बिलारी) को सिल्वर और आदित्य (भारत इंटरनेशनल स्कूल, बिलारी) को ब्रोंज मेडल मिला ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top