Uttar Pradesh

मेजर ध्यानचंद ने ओलंपिक जिताने में अहम भूमिका निभाई थी : एबीवीपी

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र

कानपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के जादूगर के नाम से विश्व विख्यात मेजर ध्यानचंद ने भारत की ओर से खेलते हुए टीम को तीन बार ओलंपिक में पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्ही की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता था कि उनकी हॉकी स्टिक में बॉल खुद ब खुद आकर चिपक जाती थी। यह बातें शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उत्तर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र ने कही।

देशभर में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। खेलकूद एकेडमियों और निजी संस्थाओं द्वारा कई तरह के खेल आयोजित कर आज के इस दिन को खास बनाया जा रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) कानपुर उत्तर जिले द्वारा खेलो भारत के तत्वावधान में मेज़र ध्यानचंद की जयन्ती (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर अशोक नगर स्थित कुमारी उद्यान गर्ल्स इंटर कॉलेज में बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रांगण में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में प्रेमा, दया, सेवा और सत्या इन टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसमे विजेता टीम प्रेमा व उपविजेता टीम देवा ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया, जिसमें बास्केटबॉल में प्रेमा टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

इसके साथ ही प्रेमा की टीम ने अंडर-14 कैटेगरी में लीग मैचों में सफलता के बाद सेमीफाइनल में देवा जैसी मजबूत टीम को 27/8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रेमा टीम ने बास्केटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे प्रमुख रूप से सह विद्यालय निरीक्षक प्रशांत द्विवेदी, विद्यालय की प्रधानाचार्या यश दुबे और रिया उपस्थिति रहीं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top