RAJASTHAN

गोविंद देवजी मंदिर में राधा गायत्री महायज्ञ रविवार को

गोविंद देवजी मंदिर में राधा गायत्री महायज्ञ रविवार को

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाद्रपद शुक्ल अष्टमी रविवार को राधाष्टमी मनाई जाएगी। मुख्य आयोजन आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में होगा। राधारानी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएंगी। विशेष श्रृंगार कर बधाइयां गाईं जाएंगी और उछाल होगी। इसी कड़ी में सुबह आठ से दस बजे तक राधा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित यज्ञ में राधा रानी के विशिष्ट मंत्रों से आहुतियां प्रदान की जाएंगी। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यज्ञ पूरी तरह निशुल्क है। किसी भी तरह के सामान लाने की आवश्यक्ता नहीं है। जिन लोगों का रविवार को जन्मदिन है वे अपना जन्मदिन राधाजी के साथ यज्ञ कर मना सकेंगे। उनके लिए पंच तत्व सामग्री की व्यवस्था रहेगी। यज्ञ का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार की टोली करेगी। गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे राधाष्टमी महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से और शाम को श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट की ओर से भजन-कीर्तन हुआ। भजन प्रस्तोताओं ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। शनिवार को बंगाली महिला मंडल की ओर से अष्टप्रहर नाम संकीर्तन होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top