कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान ने पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल ला दिया है। नदिया जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने शुक्रवार को कोतवाली थाने में मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की है।
मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृष्णानगर से सांसद रहते महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए इतना तक कह दिया कि शाह का सिर काटकर प्रधानमंत्री की मेज पर रखा जाना चाहिए। यह बयान पूरी तरह राष्ट्र विरोधी है और देश तोड़ने वाली मानसिकता को बढ़ावा देता है। एक निर्वाचित सांसद से इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है।
शिकायत के अनुसार, यह टिप्पणी 26 अगस्त को तब आई जब मोइत्रा एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से भाषण में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह उस पर कार्रवाई करने में विफल रहे। उन्होंने तीखी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को पहले अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।
मोइत्रा ने यह भी कहा कि गृह मंत्री का दायित्व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के माध्यम से घुसपैठ रोकने का है, लेकिन वह जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं।
भाजपा की ओर से दर्ज इस शिकायत को लेकर पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच की जा रही है।—————————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
