

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर स्वच्छता योद्धाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं वैक्सीनेशन के महत्व की जानकारी देने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर सर्जन डॉ. नैना अग्रवाल ने सभी स्वच्छता योद्धाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी तथा सर्वाइकल कैंसर से बचाव व वैक्सीनेशन के लाभ के बारे में जागरूक किया।
गौरतलब है कि 15-16-17 मार्च 2025 को शक्ति वंदन 2.0 के तहत महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर लगभग 500 से अधिक बालिकाओं का निःशुल्क टीकाकरण किया गया था। जिसकी तर्ज पर शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई तथा स्वच्छता योद्धाओं को एसएमएस अस्पताल की कैंसर सर्जन डॉ. नैना अग्रवाल द्वारा गर्भाशय ग्रिवा के कैंसर के टीकाकरण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया।
डॉ. नैना अग्रवाल ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय के मुंह का कैंसर) जिसे टीके एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के जरिये रोका जा सकता है। यह एचपीवी (हा्रूमन पैपिलोमा वायरस) के संक्रमण से फैलता है। जिसका बचाव एकमात्र एचपीवी वैक्सीन एवं स्क्रीनिंग है। यह वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को दो डोज एवं 15 से 26 वर्ष की महिलाओं को तीन डोज लगाई जाती है। कार्यशाला में डॉ. सुदीप्ती अरोड़ा, डॉ. निधि गोयल ने भी सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी अपने विचार साझा किये।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि परिवार की मुख्य धुरी महिला होती है सशक्त राष्ट्र, समृद्ध समाज सशक्त नारी से ही संभव है इसलिए स्वस्थ और सशक्त नारी समाज की आवश्यकता है। इसलिये यह निःशुल्क टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के माध्यम से स्वच्छता योद्धाओं की 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
