

मुंबई,29 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे पुलिस क्राइम ब्रांच की नशा पदार्थ विरोधी दस्ते ने ठाणे के मुंब्रा में सिंबायोसिस स्कूल बायपास रोड पुराने टोल नाके के निकट 24अगस्त 2025 को एक बेरोजगार शख्स के पास से दो करोड़ 37लाख 40हजार का हाइ ब्रीड गांजा/ विडस तथा एक लाख 47हजार रू के 19 एमडीएमए/ एसीएसटीएएस बाय इस नशीले पदार्थ सहित कुल 2करोड़ 38लाख 84हजार 950रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।पुलिस ने इस मामले में बोरीवली के 21वर्षीय सुमित राजूराम कुमावत मूल निवासी जैसलमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर दो किलो 374 ग्राम बजन का गांजा तथा 19नशे की टैबलेट बरामद की है।ठाणे पुलिस के उपायुक्त क्राइम ब्रांच के अमर सिंह जाधव ने आज पत्रकारों को बताया कि क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंजाब राव उगले और उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में करोड़ों के ड्रग सप्लाई के लिए आने लोग आने वाले है ।इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त विनय घोरपड़े की जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के की टीम ने मुंब्रा में पुराने नाके के पास संदिग्ध सुमित कुमावत के पास से दो करोड़ 38लाख 87हजार 950रुपए गांजा और नशीले टैबलेट्स बरामद किए गए।गिरफ्तार किए गए ,21वर्षीय सुमित राजूराम कुमावत को आगामी 4सितंबर तक पुलिस में भेजा गया है। ठाणे में चंद दिनों पूर्व भी दो लोगों से32करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया था। इन सभी के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए प्रतीत होते है ठाणे पुलिस इस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।ठाणे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंजाब राव उगले ने आज आव्हान किया है कि नशीले पदार्थ ड्रग्स आदि विक्रय करना और खरीदना दोनों ही घोर अपराध है।आम लोगों से अपील की गई है कि यदि उन्हें इसकी बिक्री या खरीदी के बारे में जानकारी मिले तो वे कृपया ठाणे की क्राइम ब्रांच को खबर दें तो उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
